शेयर बाजार में बड़ी कमाई का असली मंत्र है — long term investment। हाल ही में पिरामल फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर जयराम श्रीधरन की शेयर बाजार में निवेश की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने बताया कि साल 1999 में किए गए ₹10,100 के एक छोटे से investment ने आज उन्हें ₹7.9 लाख से अधिक का रिटर्न दिया है।
कैसे मिला बंपर रिटर्न?
जयराम श्रीधरन ने ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की ELSS टैक्स सेवर ग्रोथ स्कीम में 1999 में ₹10,100 का investment किया था। उन्होंने कहा कि 25 सालों तक बिना घबराए बाजार में टिके रहना ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी रही।
आज उनका investment 7726% की शानदार ग्रोथ के साथ बढ़कर ₹7,90,457 हो गया है — यानी हर साल 19.05% CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) से बेजोड़ रिटर्न मिला।
सेंसेक्स और निफ्टी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन
जहां इसी दौरान सेंसेक्स का CAGR रहा 12.15% और निफ्टी-50 ने 12.48% सालाना रिटर्न दिया, वहीं श्रीधरन के long term investment ने इन्हें भी पछाड़ दिया।
Read Also: Disgusting comment on Dimple Yadav causes uproar: मौलाना साजिद पर FIR, बांसुरी स्वराज का 3 तीखे सवाल



