देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री Shivraj Chauhan’s ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ कारगिल विजय दिवस की महत्ता को कम किया, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़े मौकों पर हमेशा सवाल उठाए।
Shivraj Chauhan’s ने कहा, “मैं भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं। पर अफसोस है कि कांग्रेस ने कारगिल विजय दिवस पर भी सवाल खड़े किए। 2004 से 2009 तक जब यूपीए की सरकार थी, तब तो यह दिन मनाया ही नहीं गया।”
‘कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है’
Shivraj Chauhan’s ने कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी मानसिकता से ग्रस्त बताते हुए कहा,
“कांग्रेस सांसदों ने कहा कि कारगिल विजय दिवस क्यों मनाया जाए, क्योंकि वह युद्ध एनडीए सरकार में लड़ा गया था। क्या युद्ध किसी सरकार के लिए लड़ा जाता है? क्या ये देशभक्ति है? कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाए और यही उनकी मानसिकता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते ये देश का ही विरोध करने लगे हैं। इनके बयान पाकिस्तान में इस्तेमाल किए जाते हैं।”
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "Rahul ji understands very late. First, he apologised for the Emergency. Then he apologised for the Sikh riots. Then he apologised to OBC. What did Congress do for OBC?… pic.twitter.com/kyAkBkLPli
— ANI (@ANI) July 26, 2025
‘राहुल गांधी का भाग्य सिर्फ माफी मांगना है’
राहुल गांधी को घेरते हुए Shivraj Chauhan’s ने कहा,
“राहुल जी हमेशा देर से समझते हैं। आपातकाल, सिख दंगे, ओबीसी अपमान और राफेल जैसे मुद्दों पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी। कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाला और अब ओबीसी कल्याण पर सवाल करते हैं। ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा, राहुल गांधी को बार-बार माफी मांगनी ही पड़ेगी। यही उनके भाग्य में लिखा है।”
#WATCH | Delhi: Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "…Congress raises questions even on Kargil Vijay Diwas. From 2004 to 2009, when the UPA was in power, Kargil Vijay Diwas was not celebrated. Even a Congress MP had said why should we celebrate? That war was fought… pic.twitter.com/pEDOnOc6qF
— ANI (@ANI) July 26, 2025



